आज यानि बुधवार 8 तारिक को फिर एक बार ईडी की सक्रीय होते नज़र आ रही है छह मई को ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के सरकारी ओएसडी संजीव लाल के ठिकानों पर छापेमारी की थी, इस दौरान करोड़ों रुपये जब्त करने के बाद ईडी की टीम ने बुधवार को फिर एक बड़ी कार्रवाई की है।
ईडी की टीम संजीव लाल को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर में पहुंची है। जहां मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव कुमार लाल के प्रोजेक्ट भवन स्थित सरकारी चैम्बर की तलाशी ली जा रही है। तलाशी के दौरान ईडी को चैंबर में एक ड्रॉवर से रूपया बरामद हुआ है। कार्यालय के अन्य कर्मियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. बंद कमरे में पूछताछ हो रही है. ईडी के डिप्टी डायरेक्टर कपिल राज भी प्रोजेक्ट भवन पहुंचे और कुछ देर बाद वहां से निकल गए।