ई डी ने मनीष रंजन को 28 मई को पूछताछ के लिए रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने को कहा है।
बताते चलें इससे पहले भी ED ने मनीष रंजन को समन जारी किया था और पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था, लेकिन 24 मई को खुद उपस्थित होने की जगह उन्होंने कर्मचारी के हाथों चिट्ठी भेजकर वक्त की मांग की थी। गौरतलब है झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद टेंडर में कमीशनखोरी व मनी लौंडेरिंग मामले में ईडी ने इन्हें समन किया है।