Join Us On WhatsApp

झारखंड में टेंडर कमीशन घोटाला मामले में जल्द ही ईडी समन भेज कर बुलाएगी दो मंत्रियों को....

ED Notice on Jharkhand Minister's

सूत्रों के मुताबिक पता चला है की इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) झारखंड सरकार के दो मंत्रियों को समन भेजा गया है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बादल पत्रलेख और हफीजुल हसन को ईडी समन ने समन भेजा है।

 एजेंसी इसी महीने इन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है. बताया जा रहा है कि ईडी टेंडर कमीशन घोटाला मामले में दोनों को समन कर सकती है। इसके कमीशन के दायरे में कई मंत्री और अधिकारी है।

 इसी मामले में आईएएस मनीष रंजन को भी ईडी ने समन किया है, जिनसे 24 मई को पूछताछ होनी है. वहीं दूसरी तरफ सांसद निशिकांत दुबे ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि यह जो डायरी और कैश पकड़ाया है, उसमें हफिजुल हसन और बादल पत्रलेख का भी नाम है. इसलिए दोनों को ईडी का समन हुआ है ।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp