Desk- प्रवर्तन निदेशालय(ED) की बिहार में फिर से एंट्री हुई है. झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है.
झंझारपुर स्थित गंगापुर के साथ ही पटना और पुणे के आवास पर एक साथ ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूर्व विधायक के खिलाफ एक्शन लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ED की टीम केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ पहुंची है और गुलाब यादव के घर के कोने-कोने की तलाशी ले रही है.इस दौरान घर में गुलाब यादव या उनके परिवार हैं और ना ही उनकी पत्नी और बेटी ही मौजूद हैं। घर में सिर्फ केयर टेकर मौजूद है और उसी की मौजूदगी में ईडी की टीम ने छापेमारी की है।
बताते चले कि पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब यादव स्थानीय निकाय क्षेत्र से एमएलसी हैं जबकि उनकी बेटी बिंदु गुलाब यादव जिला परिषद की अध्यक्ष हैं।