बिहार में बालू माफिया पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. एक बार फिर ईडी ने बालू घोटाला मामले में कार्रवाई तेज कर दी है. शनिवार की सुबह से ही भोजपुर के दो बड़े बालू कारोबारी पुंज सिंह और कृष्णमोहन सिंह के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ये दोनों ब्रॉडसन कंपनी के डायरेक्टरों में से हैं जिनके खिलाफ ईडी पूर्व से ही कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि, पिछले कुछ महीनों से ईडी ने बिहार के कई बालू कारोबारियों और राजनेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है. इसी क्रम में आरा नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में बने कृष्ण मोहन सिंह के आलीशान मकान में 6 सदस्यीय टीम चल-अचल सम्पति की जांच कर रही है जबकि कोइलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा में पुंज सिंह के मकान पर भी 6 सदस्यीय टीम पहुंच संपति की जांच में जुटी है.
बता दें कि, ब्रॉडसन कम्पनी के दोनों पूर्व डायरेक्टर की बिहार और झारखंड में अकूत संपति अर्जित की. इससे पहले ईडी ने 9 मार्च को ब्रॉडसन के अधिकारी अशोक कुमार और अजय राय के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी. इधर, हाल ही में बालू के बड़े कारोबारी सुभाष यादव को ईडी ने हिरासत में लिया. ये दोनों छापेमारी भी उसी प्रकरण से जुड़ा बताया जा रहा है.