1392.86 करोड़ के बैंक घोटाले मामले में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरट (ईडी) आज गुरुवार को झारखंड के जमशेदपुर समेत पांच शहरों के 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जमशेदपुर के अलावा दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और बहादुरगढ़ के 15 ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंचकर तलाशी ले है. गौरतलब है कि सीबीआई ने 1392.86 कराेड़ के बैंक घाेटाले का पर्दाफाश किया था. जांच एजेंसी ने इस मामले में दिल्ली की कंपनी एलायड स्ट्रिप्स, उसके तीन डायरेक्टर, जमशेदपुर की कंपनी हाईकाे इंजीनियर्स लिमिटेड सहित नाै कंपनियाें के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जिसके बाद ईडी इस मामले की जांच कर रही है।