Join Us On WhatsApp

कांग्रेस विधायक के 12 ठिकानों पर ED की रेड, मचा हड़कंप

ED raids at 12 locations of Congress MLA, stir

RANCHI : बड़ी खबर रांची से सामने आ रही है जहां ईडी के निशाने पर कांग्रेस नेता आ गए हैं. दरअसल, कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव और उनके करीबियों के कुल 12 ठिकानों पर ईडी की रेड जारी है. बता दें कि, इनमें रांची के 4 और देवघर के 8 ठिकानें शामिल हैं. सभी कुल 12 ठिकानों पर सुबह से ही ईडी की छापेमारी की जा रही है. बता दें कि, मामला इनकम टैक्स चोरी से जुड़ा हुआ है. 

इससे पहले 4 नवंबर 2022 को भी आयकर विभाग की टीम ने प्रदीप यादव और उनके कई करीबियों के ठिकानें पर छापेमारी की थी. उस वक्त गोड्डा और पौड़ैयाहाट स्थित आवास, उनके निजी सहायक देवेंद्र पंडित, विधायक से जुड़े संवेदक श्यामाकांत यादव के 3 ठिकानों पर रेड मारा था. वहीं, आज प्रदीप यादव के रांची के डोरंडा स्थित आवास, चेशायर होम रोड स्थित बिल्डर शिवकुमार यादव के घर और रातू रोड स्थित हाईटेन कंस्ट्रक्शन के नीरज सिंह के घर पर रेड कर रही है. 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp