Daesh NewsDarshAd

सुबह-सुबह CM हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार समेत कई ठिकानों पर ईडी की दबिश, मचा हड़कंप

News Image

इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड से सामने आ रही है जहां सुबह-सुबह ईडी की दबिश देखने के लिए मिली. खनन मामले में आज ईडी की टीम रांची, साहिबगंज, देवघर समेत पांच ठिकानों पर छापेमारी के लिए पहुंची है. इनमें सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, बिनोद कुमार और रौशन कुमार के आवास और दफ़्तर शामिल हैं. बता दें कि, 2 जनवरी को ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के अंतिम समन का दो टूक जवाब भेजकर सियासी जंग का शंखनाद कर दिया है. उन्होंने महागठबंधन के विधायकों की बैठक बुधवार शाम को बुलाई है. 

वहीं, यह बैठक शाम साढ़े चार बजे सीएम आवास पर होगी. इस दौरान सोरेन विधायकों को वर्तमान सियासी हालात से अवगत कराते हुए उनके स्तर से उठाए गए कदमों की जानकारी देंगे. साथ ही विश्वास दिलाएंगे कि स्थिति नियंत्रण में है. इस बीच, सत्ता परिवर्तन की चर्चाओं के बीच हेमंत सोरेन ने मंगलवार को शिबू सोरेन से भी मुलाकात की. लेकिन, इस बैठक से पहले ही ईडी ने बड़ा एक्शन ले लिया है और सुबह-सुबह पांच ठिकानों पर छापेमारी की है. खबर है कि रातूस्थित अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के आवास और विनोद सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू सीएम के प्रेस सलाहकार हैं. 

वहीं विनोद सिंह ग्रिड आर्किटेक्ट के मालिक हैं. उनके अरगोड़ा सहित कई ठिकानों पर ईडी ने रेड की है. ईडी ने यह छापेमारी अवैध खनन मामले में की है. साहिबगंज डीसी के आवास पर भी ईडी की छापेमारी की सूचना है. वहीं, जिन लोगों के यहां छापेमारी चल रही है, उसमें प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और राजनीतिक नेता शामिल हैं. पूर्व विधायक पप्पू यादव के देवघर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, तो डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग एवं अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दबिश दी है. अभय सरावगी के कोलकाता स्थित ठिकानों पर रेड चल रही है, तो सिपाही अवधेश खुमार के यहां भी केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम पहुंची है. कार्रवाई सुबह-सुबह शुरू हुई है, जिसके बाद से हड़कंप मच गया.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image