Join Us On WhatsApp

लालू परिवार के करीबी कारोबारी अमित कात्याल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

ED raids the premises of businessman Amit Katyal, close to L

लालू प्रसाद यादव के परिवार के करीबी कारोबारी अमित कात्याल के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. ईडी की टीम दिल्ली, गुरुग्राम और सोनीपत में कात्याल के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।लैंड फॉर जॉब केस में कात्याल को पिछले साल नवंबर में ईडी ने गिरफ्तार किया गया था. अमित कात्याल पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी बताए जाते हैं. कात्याल एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड का प्रोमोटर है.

अमित कात्याल के आवास व स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है. अमित के कृषि बिल्ड टेक ग्रुप के खिलाफ ईडी कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली, गुरूग्राम और सोनीपत में 'कृष्ण बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड' के कुल 27 परिसरों की तलाशी ली जा रही है. हरियाणा के इस कंपनी के मालिक अमित कात्याल और राजेश कात्याल हैं.

बताया जा रहा है कि ईडी की यह जांच कंपनी के प्रोमोटरों के द्वारा घर खरीददारों की 400 करोड़ रुपये की धनराशि की कथित हेराफेरी और उन्हें विदेश में खपाने से जुड़ी है. ईडी ने आरोप लगाया कि अमित कात्याल ने घर खरीददारों की 200 करोड़ रुपये से अधिक रकम श्रीलंका भेजी. रेलवे के चर्चित लैंड फॉर जॉब स्कैम में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी ने बीती 11 नवंबर को लालू के करीबी अमित कात्याल को गिरफ्तार किया था.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp