BREAKING- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत से मिली जमानत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय(ED) हाई कोर्ट पहुंची है. प्रवर्तन निदेशालय ने हाई कोर्ट से निचली अदालत द्वारा दिए गए अरविंद केजरीवाल के जमानत के फैसले को रद्द करने की मांग की है.
बताते चले कि कल गुरुवार को ग्रीष्मकालीन राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी और आज अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर निकलने वाले हैं.
निचली अदालत में जमानत पर सुनवाई के दौरान ED की टीम ने कोर्ट से जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय मांगा था पर कोर्ट ने समय देने के बजाय अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी.
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई अन्य अधिकारी भी गिरफ्तार हैं.