Join Us On WhatsApp

रिमांड अवधि पूरी होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर को मंगलवार को PMLA कोर्ट के न्यायाधीश के समक्ष पेश किया।

ED Remand Duration Completed

मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके घरेलू नौकर जहागीर आलम दोनों की गिरफ्तारी 5 मई को हुई थी, रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट से अनुमति के बाद एजेंसी दोनों से 14 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है, इस पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं।

 संजीव लाल के सहायक जहांगीर के घर से ईडी ने 35.23 करोड़ रुपये नगद बरामद किए थे. वहीं संजीव लाल के करीबी बिल्डर मुन्ना सिंह के यहां से तीन करोड़ रुपये बरामद हुए थे, इसी केस में एजेंसी मंत्री आलमगीर आलम को भी गिरफ्तार कर चुकी है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp