PATNA: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार की मुश्किले बढ़ने वाली है क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय(ED)ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत 11आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर किया है. इसमें 96 दस्तावेज भी जमा किए गए हैं. इस मामले की अगली सुनवाई रिपोर्ट में 13 अगस्त को होगी.
चार्जशीट दायर करते ही तेजस्वी यादव एवं आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती है इन्हें अब कोर्ट में सुनवाई के दौरान हाजिर होना पड़ सकता है. लालू यादव समेत तो कई अन्य आरोपियों के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दायर की गई थी.
बताते चलें कि 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले जमीन लेने का मामला सामने आया था पहले इसकी जांच सीबीआई ने शुरू की थी और बाद में ED भी इस मामले की छानबीन कर रही है जिसमें लालू परिवार के कई सदस्य आरोपी हैं.