इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हजारीबाग में एक बार फिर से ईडी की धमक देखने के लिए मिली. दरअसल, हजारीबाग के बड़े घरानों में शुमार स्वर्गीय के. पी. सिंह के आवास पर आज सुबह 7:00 बजे से ही ईडी की छापेमारी जारी है. बता दें कि, संजय सिंह जो कि के. पी. सिंह के बेटे हैं और पेशे से एक बालू कारोबारी हैं, उन पर आरोप लगाये गए हैं. मामला बिहार के औरंगाबाद में सैंड माइनिंग से जुड़ा बताया जा रहा है. छापेमारी के लिए 5 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची है. मौके पर मौजूद जितने भी कागजात हैं, उन्हें खंगाले जा रहे हैं. आपको बता दें कि, संजय सिंह के पार्टनर कारोबारी जगनारायण सिंह के ठिकानों पर भी धनबाद में ईडी की रेड चल रही है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि, औरंगाबाद जिले में बालू खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, जगनारायण सिंह के झारखंड स्थित अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. आपको बता दें कि, संजय कुमार सिंह हजारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भी हैं. साथ ही संजय कुमार सिंह के एक भाई भारतीय पुलिस सेवा के बड़े अधिकारी हैं. हजारीबाग में ईडी की इस कार्रवाई से लोगों में काफी जिज्ञासा है लेकिन अब तक क्या कुछ मिले हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.