Daesh NewsDarshAd

दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में ED ने केजरीवाल को भेजा छठा समन

News Image

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने एक बार फिर से समन भेज दिया है. कथित शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल को छठी बार ईडी  द्वारा समन भेजा गया है। खबरों की माने तो इससे पहले भी पांच बार अरविंद केजरीवाल को समन भेजा गया था  इसके बाद भी उन्होंने सभी पांच सामान को नजरअंदाज कर दिया था .

इस बार ईडी द्वारा भेजे गए समन में साफ़ तौर पर दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल को 19 फरवरी को पेश होने की बात कही है. बता दे की दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मामले पर ये फैसला लिया है. 

खबरों की माने तो इससे पहले अरविंद केजरीवाल को 31 जनवरी,17 जनवरी,3 जनवरी, बीते साल 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेजा था,लेकिन इन सभी पांच समन के बाद भी उन्होंने बात नहीं मानी और वो कोर्ट में पेश नहीं हुए थे .बताते चले की आप पार्टी के तरफ से ये सभी समन जब ज़ारी हुए थे तो ये कहा गया था की ये सभी करवाई अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए की जा रही है.वही पार्टी के तरफ से भी कहा गया था की अगर ईडी को कुछ भी पूछताछ करनी है तो वह अपने सभी सवाल लिखकर अरविंद केजरीवाल को भेज सकती है उन्हें बुलाने की क्या जरुरत है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image