झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है. जांच एजेंसी अवैध खनन मामले सीएम सोरेन से पूछताछ करेगी. हेमंत सोरेन पर करीब 1000 करोड़ रुपये के खनन घोटाले का आरोप है. सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा को ईडी पहले ही इस केस में गिरफ्तार कर चुकी है. ईडी इस मामले में सीएम सोरेन से 18 नवंबर, 2022 को पूछताछ कर चुकी है. जांच एजेंसी ने उनसे 10 घंटे पूछताछ की थी.
जमीन घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसी उनसे पूछताछ करेगी. आगामी 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है. व्यवसायी विष्णु अग्रवाल और बड़गाईं अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के बयान में मुख्यमंत्री का नाम आया है. बरियातू की एक जमीन के सिलसिले में मुख्यमंत्री से पूछताछ होनी है.