Join Us On WhatsApp

JDU MLC राधाचरण सेठ के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई..

ED takes big action against JDU MLC Radhacharan Seth

Desk- JDU MLC राधाचरण सेठ अरुण के बिजनेस पार्टनर अशोक गुप्ता के खिलाफ ED ने बड़ी कार्रवाई की है.दोनो के नाम की करोड़ों रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में MSD स्कूल और हिमाचल प्रदेश के मनाली में इंटर कॉन्टीनेंटल रिसॉर्ट  को जप्त करने का आदेश ईडी की अपीलीय प्राधिकरण ने दिया है.स्कूल की पूरी परिसंपत्तियां दोनों राधाचरण सेठ और अशोक कुमार गुप्ता के नाम पर हैं,जबकि मनाली वाला रिसॉर्ट सिर्फ राधाचरण सेठ के नाम से है। 


बताते चले कि बिहार में बालू के अवैध खनन और माफियागिरी की बदौलत 350 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व चोरी का आरोप राधाचरण सेठ और उनसे जुड़ी कंपनियों पर लगा है. ईडी के स्तर से इस मामले की जांच में यह खुलासा हुआ था कि पूरे गोरखधंधे में ब्रॉडसन्स कंपनी और इसके

निदेशकों का नाम प्रमुखता से सामने आया था. दीदी ने इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp