Join Us On WhatsApp

तेजस्वी यादव के विधायक के घर पहुंची ईडी की टीम, पति अरुण यादव बालू कारोबार से हैं जुड़े

ED team reached Tejashwi Yadav's MLA's house, husband Arun Y

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले पूर्व राजद विधायक अरुण यादव और वर्तमान में उनकी पत्नी संदेश विधानसभा क्षेत्र की विधायक किरण देवी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. आज सुबह-सुबह ईडी की टीम अपने साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक बड़ी टुकड़ी लेकर उनके अगिआंव स्थित किला नुमा आवास पर छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान ईडी की टीम ने भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती उनके आवास के बाहर और अंदर कर दी. 

करीब 10 की संख्या में पहुंचे ईडी के अधिकारी अंदर जांच में जुटे. वहीं बताया यह जा रहा है कि, विधायक किरण देवी और उनके पति अरुण यादव मौजूद नहीं हैं. हालांकि, ईडी की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है. वहीं, उनके आवास के बाहर समर्थकों की भीड़ लग गई है. हालांकि, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दे रही है. वहीं, मीडिया को भी दूर रखा जा रहा है. 

विधायक किरण देवी और अरुण यादव के आवास पर जनवरी महीने में भी सीबीआई की छापेमारी हुई थी और उसके बाद अरुण यादव को दिल्ली नोटिस देकर हाजिर होने का फरमान भी जारी किया गया था, जिसमें विधायक अरुण यादव उपस्थित नहीं हुए थे. माना यह जा रहा है कि, लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विधायक किरण देवी और पूर्वी विधायक अरुण यादव के घर पर छापेमारी की जा रही है. वहीं आज लैंड फॉर जॉब मामले की दिल्ली में सुनवाई भी होनी है. माना यह जा रहा है कि, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित कई लोगों की मुश्किले आज बढ़ सकती है. फिलहाल, ईडी की टीम भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच छापेमारी कर रही है. 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp