Daesh NewsDarshAd

हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी चार्जशीट करेगी दायर, न्यायिक हिरासत में 60 दिन हुए पूरे

News Image

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई का सिलसिला तेज है. इसी क्रम में जमीन घोटाला प्रकरण में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी आज चार्जशीट दाखिल कर सकती है. मालूम हो कि, हेमंत सोरेन को ED ने 31 जनवरी की रात में गिरफ्तार किया था. एक फरवरी को जेल भेज गया था. वह 59 दिनों से न्यायिक हिरासत में हैं. वहीं, गिरफ्तारी के 60 दिनों के अंदर मनी लॉउंड्रिंग मामले में जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल करना अनिवार्य है. 30 मार्च को हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत की अवधि 60 दिन पूरी हो रही है.

हेमंत सोरेन के खिलाफ चार्जशीट तैयार  

ईडी ने हेमंत सोरेन के विरुद्ध अपनी चार्जशीट लगभग तैयार कर ली है. बड़गाईं अंचल स्थित बरियातू की एक प्रतिबंधित किस्म की जमीन को हड़पने के मामले में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था. कोर्ट में उन्हें रिमांड पर लेने के लिए दिए गए आवेदन में ED ने इसका जिक्र भी किया था. गौरतलब है कि, गिरफ्तार किए जाने के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को रिमांड पर लेकर 3 फरवरी से पूछताछ शुरू की थी. अदालत के आदेश पर उनकी रिमांड की अवधि दो बार बढ़ाई गई थी और उनसे कुल 13 दिन तक जमीन की खरीदारी, व्हाट्सअप चैटिंग, अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग में लेनदेन सहित कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई थी. 

पूर्व सीएम ने नहीं दिया था संतोषजनक जवाब

इधर, एजेंसी ने कोर्ट को बताया था कि सोरेन ने कई बिंदुओं पर सीधा और संतोषजनक जवाब नहीं दिया. हेमंत सोरेन जमीन पर अपनी स्वामित्व की बात से लगातार इनकार करते रहे. इस पर ईडी ने उनके सामने बड़गाई अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के मोबाइल से मिले 8.46 एकड़ जमीन के साक्ष्य को रखा था. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन फिलहाल 4 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी की चार्जशीट के बाद उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की आगे की कार्यवाही शुरू होगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image