Daesh NewsDarshAd

शिक्षा विभाग ने सीएम नीतीश के पत्र को बताया फर्जी, ईद-रामनवमी पर नहीं होगी छुट्टी

News Image

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शिक्षा विभाग पूरी तरह से चर्चे में आ गया है. ईद और रामनवमी को लेकर सरकार के द्वारा छुट्टी को लेकर जो पत्र जारी किया गया था, उसे शिक्षा विभाग के द्वारा फर्जी करार दे दिया गया है.  

बता दें कि, ईद और रामनवमी के मौके पर छुट्टियों का मामला पूरी तरह से गरमाया हुआ है. कल देर रात ही खबर सामने आई था कि, इस मामले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान में लिया है और ईद और रामनवमी पर सहमति दे दी है. लेकिन, आज शिक्षा विभाग के द्वारा उसे फर्जी करार दे दिया गया है. 

पत्र में लिखा कि, "सोशल मीडिया पर शिक्षा विभाग से संबंधित एक प्रेस नोट वायरल किया गया है कि "दि० 10 एवं 11 अप्रैल, 2024 (ईद) एवं 17 अप्रैल, 2024 (रामनवमी) के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में अन्य किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है." उक्त वायरल प्रेस नोट शिक्षा विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है. यह प्रेस नोट पूर्णतः भ्रामक एवं फर्जी है."

Darsh-ad

Scan and join

Description of image