DESK-शिक्षकों को हर हाल में 5:45 बजे सुबह में स्कूल आने के आदेश का शिक्षा विभाग ने खंडन किया है, और वायरल हो रहे पत्र को पूरी तरह से फर्जी करार दिया है. इस संबंध में मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एक पत्र जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि 20 में की तिथि से जारी पत्र पूरी तरह से फर्जी है. इस पत्र में शिक्षकों को 5:45 सुबह आने का निर्देश दिया गया था.
नए पत्र में बरियारपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने लिखा है कि शिक्षा विभाग वायरल पत्र को पूरी तरह से सीधे से खारिज कर रहा है और उसे फर्जी बता रहा है. इसलिए शिक्षक पहले के आदेश के अनुसार सुबह 6:00 बजे तक स्कूल आएंगे. 6:15 तक सामूहिक फोटो लेकर ग्रुप में भेजेंगे.
बताते चलें कि पहले जो पत्र वायरल हुआ था उसमें 5:45 सुबह में शिक्षकों को आना था. इस पत्र के वायरल होने के बाद शिक्षक संघ ने करि आपत्ति जताई थी पर अब शिक्षा विभाग ने इसका खंडन किया है.