Daesh NewsDarshAd

शिक्षा विभाग ने बाढ़ प्रभावित स्कूल के शिक्षकों को दी बड़ी राहत..

News Image

Patna - बाढ़ प्रभावित स्कूल के प्रधानाध्यापक और वहां कार्यरत शिक्षकों को बिहार की शिक्षा विभाग ने बड़ी राहत दी है. उन्हें अब ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने की जरूरत नहीं है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा है.

 इस पत्र में कहा गया है कि शिक्षा विभाग ने 1 अक्टूबर से ऑनलाइन उपस्थिति के आधार पर ही वेतन निर्गत करने का फैसला लिया था इस बीच राज्य के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है और इस वजह से कई प्रधानाध्यापक और शिक्षक स्कूल नहीं जा पा रहे हैं इस वजह से उनका अटेंडेंस भी नहीं बन पा रहा है, ऐसे में राज्य के सभी जिला पदाधिकारियों को  अधिकृत किया जा रहा है कि बाढ़ प्रभावित स्कूलों की सूची बनाकर संबंधित प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी बनाने से से छूट दे. इसके साथ ही अगर बाढ़ प्रभावित इलाके के स्कूल के शिक्षक दूसरे स्कूलों में प्रतिनियुक्ति पर हैं तो फिर उन्हें बाहर के अटेंडेंस ऑनलाइन के रूप में दर्ज करना होगा.

 बताते चलें कि राज्य के कई स्कूलों में बाढ़ का पानी जमा है,वहीं कई स्कूलों के आने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है इस वजह से प्रधानाध्यापक और शिक्षक संबंधित स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दरभंगा जिले के बाद प्रभावित इलाके के  शिक्षक ने अपनी  परेशानी बताते हुए कहा था कि उन्हें हर हाल में स्कूल पहुंचना है क्योंकि ऑनलाइन हाजिरी बनानी है अब वे स्कूल पहुंच पाएंगे या बीच में ही उनकी जिंदगी चली जाएगी यह पता नहीं है. इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर शिक्षा विभाग के आदेश की आलोचना की गई थी.अब शिक्षा विभाग ने यह नया आदेश जारी कर बाढ़ प्रभावित स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को बड़ी राहत दी है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image