Patna - बिहार के सरकारी स्कूलों के हजारों शिक्षकों की नौकरी जाने वाली है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इन शिक्षकों पर बिना किसी सूचना के स्कूल से गायब रहने का आरोप है.
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार करीब 2 साल से ज्यादा समय से 17600 शिक्षक बिना किसी सूचना के स्कूल से गायब चल रहे हैं, जबकि 6 महीना से 2 साल के बीच गायब रहने वाले शिक्षकों की संख्या 582 है. इन शिक्षक को की बर्खास्तगी के लिए अनुशंसा की गई है. पहले चरण में इन 582 शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा, उसके बाद बाकी बचे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.