Daesh NewsDarshAd

संविदा एनएचएम के समर्थन में एडवा करेगी प्रदर्शन

News Image

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति( एडवा )बिहार राज्य कमेटी की बैठक एडवा राज्य कार्यालय में बैठक हुई।बैठक में पिछले 22 जुलाई से राज्य भर की संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी एनएचएम के द्वारा कार्य बहिष्कार एवं हड़ताल का पूर्ण समर्थन  करते हुए राज्य सरकार से उनके प्रतिनिधि से वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान करने की मांग की है l बिहार में आबादी के अनुसार जितनी स्वास्थ्य केंद्र होनी चाहिए उतनी नहीं है परिणाम स्वरूप 5000 की आबादी के बदले 15000 की आबादी पर एएनएम को काम करना पड़ता है लेकिन सरकार द्वारा सरकारी सेवक घोषित नहीं किया जा रहा है उसकी सुरक्षा की गारंटी नहीं ली जा रही है संविदा कर्मी एनएचएम समान काम का समान वेतन देने की मांग कर रही है। डिजिटल हाजिरी के प्रभाधान में सुधार करने, स्वास्थ्य उप केंद्र पर भौतिक सुविधा उपलब्ध कराने, जैसे पानी बिजली शौचालय एवं वाईफाई की व्यवस्था कराने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संविदा पर कार्यरत शर्त राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए। इन मांगों के समर्थन में 28 ,29 30 अगस्त को उनके आंदोलन में भाग लेगी l बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी , राज्य सचिव नीलम, बिंदु कुमारी ,संजू कुमारी राय, गायत्री देवी, रश्मि श्रीवास्तव, शीला देवी, सुलेखा कुमारी, संजू देवी सहित अन्य मौजूद थी! बैठक की अध्यक्षता बिंदु देवी ने की।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image