AURANGABAD:-भीषण गर्मी और लू का असर चुनाव पर भी दिख रहा है.औरंगाबाद में भीषण गर्मी की वजह से पोलिंग ऑफिसर के नाक से आया खून आने लगा जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.चुनाव ड्यूटी में लगे अन्य अधिकारियों ने आनन-फानन में एंबुलेंस को बुलाया.तबीयत बिगड़ने की सूचना कंट्रोल रूम को दी गयी जिसके बाद गोपाल राम की जगह दूसरे मतदानकर्मी को बुलाया गया.कुछ देर के लिए मतदान का काम प्रभावित भी हुआ.
बताते चलें कि गोपाल राम बूथ नंबर 184 पर पी-1 की जिम्मेदारी निभा रहे थे.अचानक उनकी नाक से ब्लीडिंग होने लगी। खून और चेहरा धोने के बाद फिलहाल वें बूथ पर ही किनारे में आराम करने लगे.इस दौरान गोपाल राम ने कहा कि इससे पहले कभी भी उनके साथ ऐसा नही हुआ था।आज ही ऐसा हुआ है।गौरतलब है कि संबंधित शिक्षक गोपाल राम औरंगाबाद जिले के नबीनगर के शाहपुर मध्य विद्यालय में शिक्षक है।
औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट