बर्धमान (प. बंगाल): पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर एक हादसे में तीन महिला समेत 8 व्यक्ति घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में पहले कहा गया कि भगदड़ की वजह से हादसा हुआ लेकिन अब रेलवे ने पुष्टि करते हुए भगदड़ की घटना से इनकार कर दिया है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि स्टेशन पर एक महिला फुट ओवरब्रिज से जा रही थी इसी दौरान वह सीढ़ियों के पास असंतुलित होकर गिर गई। महिला की जद में आने 3 महिला समेत 8 व्यक्ति घायल हो गए।
सभी 8 लोगों को इलाज के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मामले में हावड़ा DRM ने बताया कि शाम करीब साढ़े 5 बजे एक महिला प्लेटफॉर्म 4 और 5 से नीचे उतर रही थी। इसी दौरान उसने अपना संतुलन खो दिया और उसके वजन की वजह से 8 अन्य यात्री भी असंतुलित हो गए और गिर गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे सभी घायलों का हरसंभव मदद कर रही है।
घायलों को रेलवे की ओर से मुआवजा दी जाएगी और फ्री में इलाज कराया जाएगा. अगर बड़े अस्पताल में भी इलाज कराने की जरूरत पड़ी तो रेलवे पीछे नहीं हटेगा.” डीआरएम ने बताया- सभी घायल खतरे से बाहर हैं और सभी का इलाज जारी है
.