Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नवगछिया में बुजुर्ग महिला से जबरदस्ती, पंचायत ने आरोपी पर लगाया 2.5 लाख का जुर्माना..

Elderly woman raped in Navagachiya, Panchayat imposed a fine

Bhagalpur -  70 वर्षीय वृद्धा के साथ हैवानियत का सनसनीखेज मामला भागलपुर से सामने आया है. नवगछिया पुलिस जिला के  इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के  70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ  दुष्कर्म का  मामला प्रकाश में आया है ।वह न्याय के लिए पंचायत से लेकर थाना और विधायक तक से गुहार लगा चुकी है.

 बुजुर्ग महिला के पोता ने बताया कि जब मेरी दादी मां संध्या शौच के लिए मैदान की तरफ गई तो तो छैला मंडल ने उनके साथ जोर जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म घटना को अंजाम दिया.जब मेरी दादी उसका विरोध करते हुए शोर मचाने लगी तो कुछ ग्रामीणों आवाज सुनने पर खेत की ओर दौरे तो आरोपी भागने का प्रयास करने लगा.लेकिन ग्रामीणों द्वारा उसको धर दबोच कर गांव लाया गया.वहीं कुछ लोग  पंचायत के पूर्व मुखिया सुजीत कुमार द्वारा इस घटना पर पंचायत करने का प्रयास करने लगा और कहा कि 2.5 लाख  रुपया लेकर के इस मामला को खत्म करने की बात कही .लेकिन पीड़ित पक्ष के द्वारा कहा गया कि  मेरे इज्जत के साथ इस तरह से खिलवाड़ किया हम लोग यह चीज बर्दाश्त नहीं करेंगे हम थाना में शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेंगे जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटनाएं को अंजाम नहीं देने का हिमायत कर पाए.

 वहीं पीड़ित पक्ष के द्वारा स्थानीय 112 नंबर पर नियुक्त के पर्सनल नंबर पर फोन किया तो उनके द्वारा बोला गया की स्थानीय पूर्व मुखिया द्वारा इस चीज को पंचायती किया जा रहा है. वही जब पीड़ित पक्ष उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तो स्थानीय थाना पर भी फोन कर घटनाओं के विषय में सूचित किया तो थाना प्रभारी द्वारा भी घटनाओं को गंभीरता से नहीं लिया.

 वहीं पीड़ित पक्ष के द्वारा यह भी बताया गया कि जब हमने स्थानीय विधायक गोपाल मंडल को इसकी सूचना दी तो विधायक के द्वारा अनुमंडल स्तर के अधिकारी को फोन कर इसकी सूचना दी गई जिसके बाद से स्थानीय थाना प्रशासन अभियुक्त को अपने साथ ले गया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

 

 भागलपुर से अजय की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp