Join Us On WhatsApp

ELECTION 2024: वोटिंग के बीच PM मोदी की तीन रैली आज बिहार में,कल किया था रोड शो.

ELECTION 2024: Amidst voting, PM Modi held three rallies in

PATNA:-बिहार के 5 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है.वहीं आज पीएम मोदी भी बिहार दौरे पर हैं.वे बीती शाम ही पटना पहुंचे थे और भव्य रोड शो किया था.इस रोड शो में लोगों की जुटी भीड़ से पीएम काफी उत्साहित दिखे थे.उनके साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी कमल का चिन्ह लेकर शामिल हुए थें. आज प्रधानमंत्री बिहार में एक साथ तीन रैलियां करने वालें हैं.रैली करने से पहले वे पटना सिटी स्थित गुरूद्धवारा जा रहे हैं,जहां वे लंगर का भा आनंद लेंगे.  

मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अपने हनुमान चिराग पासवान के लिए हाजीपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.इसके बाद वे मुजफ्फरपुर जिले के पताही और छपरा में  चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।छपरा यानी सारण लोकसभा क्षेत्र से लालू यादव के बेटी रोहिणी अचार्या राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं.पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र बनारस मे भी रोड शो करने वाले हैं.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp