Patna - लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्र में कल 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी मतदान केंद्रों पर evm के साथ पोलिंग पार्टी पहुंच गयी है. वहीं सुरक्षा वालों की भी तैनाती कर दी गई है. मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग जिला में जागरूकता रैली निकाली गई है.
वही पहले चरण में बिहार में कम मतदान प्रतिशत की वजह से दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में खड़े प्रत्याशी भी परेशान नजर आ रहे हैं और वह आम मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने की अपील कर रहे हैं. दर्श न्यूज़ से बात करते हुए भागलपुर के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा समेत अन्य पांच लोकसभा क्षेत्र के एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों ने आम लोगों को इस माह पर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की है.
बताते चलें कि दूसरे चरण में बिहार के पूर्णिया किशनगंज कटिहार भागलपुर एवं बांका में मतदान होना है