Daesh NewsDarshAd

ELECTION 2024:BJP सांसद ने बताया , लालूजी ने रोहिणी को क्यों दिया है टिकट..

News Image

MOTIHARI:-लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्षी नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है.इस कड़ी में बीजेपी की राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने लालू यादव व रोहिणी आचार्य पर निशाना साधा है.

 मोतिहारी के गांधी ऑडोटोरियम में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि लालू यादव ने बिहार के खजाने को अपने परिवार के लिए  सुरक्षित रखा है.जब भी लालू यादव को मौका मिला तो सिर्फ अपने परिवार को बनाया.कभी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया तो कभी तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाया और तेज प्रताप को मंत्री बनाया.

रोहिणी अचार्य पर निशाना साधते हुए धर्मशीला ने कहा कि वह सिंगापुर  में रहती है ।उन्हें यहां की न तो संस्कृति का पता है और न संस्कार का .वो  यहां के लोगो को  पहचानती तक नही ।रोहिणी आचार्य को भी परिवारवाद के तहत ही टिकट दिया गया है वो भी उनका किडनी लेकर ।उनको यहां के इतिहास ,भूगोल का भी ज्ञान नही है और उनकी तुलना हमारे रूढ़ि जी जैसे समर्पित नेता से करना बेमानी है ।रूढ़ि जी के सामने वो  कभी टिक ही नही सकती जिनके परिवार में नौकरी के बदले जमीन और टिकट के बदले किडनी ली जाती हो उन्हें बिहार की जनता की समस्या व समाधान के बारे में कैसे पता हो सकता है ।  वो एक अज्ञानी है ।लालू जी लोगो से बिना कुछ लिए किसी को कुछ नही देते है कभी इंसानों का खाना खा जाते है तो कभी जानवरो का चारा तो नौकरी के बदले जमीन खा जाते है ।अब किडनी के बदले टिकट बांट रहे है .

मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image