PATNA:-कांग्रेस पार्टी ने बिहार में अपने कोटे के सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.गठबंधन में मिले कुल 9 सीटों से से तीन की घोषणा पहले ही कर दी थी और बाकी बचे 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.इस प्रत्याशियों की सूची देखकर यही लगता है कि कांग्रेस को परिवारवाद और बाहरी प्रत्याशियों पर ही भरोसा है.वे अपने कार्यकर्ताओं को मौका नहीं देना चाहती है.
देखें सूची-
कांग्रेस के कुल 9 प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है.पटना साहिब से अंशुल कुमार अभिजीत,महाराजगंज से आकाश सिंह,सासाराम से विश्वनाथ राम,समस्तीपुर से सन्नी हजारी,पश्चिम चंपारण से मुन्ना तिवारी,मुजफ्फरपुर से अजय निषाद,भागलपुर से अजीत शर्मा,कटिहार से तारिक अनवर,किशनगंज से महम्मद जावेद .इन प्रत्याशियों के बैकग्राउंड पर नजर डालें तो अंशुल कुमार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे हैं.आकाश कुमार कांग्रेस के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे हैं.सन्नी हजारी और अजय निषाद हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन की है और उन्हें टिकट मिल गया है.सन्नी हजारी बिहार में जेडीयू कोटे के मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे हैं,वहीं अजय निषाद मुजफ्फरपुर से बीजेपी से वर्तमान सांसद हैं और बीजेपी से टिकट कटने के बाद कांग्रेस ज्वाइन किया है.वहीं मो.जावेद किशनगंज से कांग्रेस के वर्तमन सांसद हैं.अजीत शर्मा कांग्रेस के मौजूदा विधायक हैं.वहीं मुन्ना तिवारी पूर्व विधायक हैं.तारिक अनवर कटिहार के पूर्व सांसद है.