Daesh NewsDarshAd

EC ने लिया बड़ा एक्शन , Bihar के दो जिलों में हटाए गए DM और SP !

News Image

चुनाव आयोग ने बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है . बिहार में दो जिलों के DM और SP को हटाने का फैलसा लेते हुए एल लेटर जारी किया है जिसमें नवादा और भोजपुर के डीएम व एसपी को हटाने का आदेश दिया है .दरअसल ,चुनाव आयोग होने वाले लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने देना चाहता है .इसी मामले पर सख्ती से फैसला लेते हुए चुनाव आयोग ने यह आदेश जारी किया है .

बताते चले की जो लेटर जारी हुआ है उसके मुताबिक चुनाव आयोग ने भोजपुर जिले के डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव के साथ नवादा जिले के एसपी अम्बरीष राहुल और डीएम आशुतोष वर्मा को पद से मुक्त करने का आदेश देते हुए कहा है की चारों अधिकारियों को जब तक आम चुनाव खत्म नहीं होता तब तक किसी भी तरह की चुनावी ड्यूटी में इन्हें नहीं लगाया जाएगा .वही चुनाव आयोग को सरकार की तरफ से जल्द ही  6 IAS और IPS अधिकारियों की लिस्ट तैयार की जाएगी और चुनाव आयोग को भेजी जाएगी और दोनों जिले के लिए डीएम और एसपी अब चुनाव आयोग की तरफ से ही नियुक्त किए जाएंगे .

Darsh-ad

Scan and join

Description of image