पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलें अपनी तैयारी में जोरशोर से तो लगी ही हुई है अब निर्वाचन आयोग भी प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप देने में जोरशोर से जुटा हुआ है। इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव में मतदान और अन्य प्रक्रियाओं को ठीक ढंग से करवाने के लिए अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच और निर्वाचन विभाग के अपर सचिव माधव कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिलों के स्वीप एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अधिकारियों को कई अहम् निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार और निर्वाचन विभाग के अपर सचिव माधव कुमार सिंह ने जिलो के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान के दिन ड्यूटी के लिए प्रयाप्त संख्या में वोलंटियर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), नेहरु युवा केंद्र संगठन, भारत स्काउट एंड गाइड एवं NCC से समन्वय कर वोलंटियर की टैगिंग एवं दायित्व निर्धारण किया जाये।
यह भी पढ़ें - बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे देख सकेंगे अभ्यर्थी...
सामुदायिक स्तर पर स्वीप गतिविधियों के लिए चुनाव पाठशालाओं को सशक्त किया जाये और इसके लिए जीविका, ICDS, BLO एवं अन्य सरकारी कर्मियों की भागीदारी सुनिश्चित किया जाये। महिला मतदाताओं, वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जाये। चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एवं अन्य व्यावसायिक संगठनों के साथ बैठक कर मतदान दिवस पर कर्मियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाये। साथ ही सभी सरकारी विभागों में वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम से सरकारी कर्मी और उनके परिजनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाये। जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर स्वीप कार्यों हेतु टीमें बनाई जाएं एवं उनका प्रशिक्षण कराया जाए। कैंपस एम्बेसडर, स्वीप आइकॉन एवं PwD आइकॉन की भागीदारी सुनिश्चित की जाये। मतदान के लिए जिला स्तर पर बैठक आयोजित कर रणनीति तैयार कर दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये।
यह भी पढ़ें - पर्व और चुनाव को देखते हुए मद्य निषेध विभाग की टीम लगातार कर रही कार्रवाई, राजधानी पटना में...