लोकसभा चुनाव होने में कुछ समय और बचे हुए हैं ऐसे में जहाँ एक तरफ सभी राजनैतिक पार्टी अपनी तरफ से जी जान लगाकर चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है वही दूसरी तरफ चुनाव आयोग का दौरा भी शुरू हो चूका है.बता दे की चुनाव आयोग की टीम तीन दिनों के लिए बिहार आने जा रही है.वही इस टीम का नेतृत्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा किया जा रहा है.
करीब आज शाम साढ़े छह बजे चुनाव आयोग की टीम पटना पहुंच जाएगी .वही बता दे की आयोग की टीम तीन दिनों में सभी प्रदेश के अधिकारियों के साथ सुरक्षा और चुनावी तैयारी पर बैठक करेगी साथ ही चुनाव के समय किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही न हो इसका भी ख्याल रखेगी . ख़बरों की माने तो चुनाव आयोग की टीम बिहार की मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के साथ टीम के विचारों से अवगत भी होगी.बताते चले की 21 फरवरी की शाम चुनाव आयोग की टीम दिल्ली लौट जाएगी।