PATNA- पीएम मोदी ने दरभंगा की रैली में राहुल गांधी के साथ ही तेजस्वी यादव को भी साहबजादे
की संज्ञा दी थी. इस पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा मोदीजी पीरजादे यानी बुजुर्ग हैं और हम लोग छोटे हैं इसलिए पीएम मोदी हम लोग के लिए कुछ भी कह सकते हैं.
इसके साथ है तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदीजी जब दरभंगा आए थे तो उन्हें खुद के द्वारा घोषित एम्स भी जाकर देखना चाहिए था. मिथिला के लोग काम चाहते हैं पर मोदी जी काम के बजाय इधर-उधर की बात करके चले गए. पिछले चुनाव में बिहार की जनता ने 40 में से 39 सेट उन्हें दी और पिछले 17 सालों से एनडीए की सरकार बिहार में है. इसके बावजूद वे काम के बजाय इधर-उधर की बातें कर रहे हैं क्योंकि वह पीरजादे यानी बुजुर्ग हैं इसलिए उनकी बात पर वे ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हर कोई पूछ रहा है कि:-
👉 मोदी जी आप अपने 𝟏𝟎 वर्षों का हिसाब क्यों नहीं दे रहे है?
👉 𝟐𝟎𝟏𝟗 में बिहार ने आपको 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसद दिए लेकिन आपने बिहार को क्या दिया?
👉 𝟐𝟔 सांसद देने वाले गुजरात को विगत 𝟓 वर्षों में मोदी जी ने देश के लाखों करोड़ रुपए दिए लेकिन बिहार को फूटी कौड़ी भी नहीं दी। यह आरोप तो नीतीश सरकार ने निरंतर मोदी सरकार पर लगाया है।
👉 लोग पूछ रहे है लगातार 𝟏𝟎 वर्ष से जीत रहे 𝐍𝐃𝐀 के सांसद पूरे कार्यकाल क्षेत्र से गायब क्यों रहे।
👉 मोदी जी आप इतना झूठ क्यों बोलते है?
है इनका जवाब?