PATNA:-लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है.इसमें मोदी की गारंटी पर आधारित संकल्प पत्र जारी किया है.बीजेपी के इस संकल्प पत्र पर बिहार के नेता नेत प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जोरदार हमला बोला है और कहा है कि इसमें युवा,किसान ओर बिहार के लिए कुछ नहीं हैं.
पटना में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के इस घोषणा पत्र में काम के बजाय इधर-उधर की बातें ही ज्यादा की गई है.तेजस्वी ने कहा कि देश में 60 फीसदी युवा हैं और 80 फीसदी किसान हैं पर इन दोनो के लिए किसी तरह की घोषणा नहीं की गयी है.बेरोजगारों के नौकरी की किसी तरह की बूात नहीं की गयी है.,बिहार के स्पेशल दर्जा समेत किसी तरह की चर्चा नहीं की गयी है.महंगाई और गरीबी को कम करने के लिए किसी तरह की बात नहीं की गयी है.इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि मोदी सरकार महज पुरानी योजनाओं का नाम बदलकर लोगों के सामने पेश करते रहती है.इस घोषणा पत्र में काम से ज्यादा इधर -धुर की बात की गयी है.
बताते चलें कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है.इस पत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टी कार्यालय में जारी किया है.
'मोदी की गारंटी' पर आधारित 'संकल्प पत्र'
इस संकल्प पत्र की बात करें तो बीजेपी की ओर से इसे 2047 तक विकसित भारत बनाने की 'मोदी की गारंटी' पर आधारित है.बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के संकल्प पत्र जारी करने के मौके पर अपने संबोधन में कहा कि, 'हम जानते हैं कि आज संकल्प पत्र का लोकार्पण होगा. लेकिन हम सबको ये भी ध्यान में रखना चाहिए कि भाजपा और शुरू में जनसंघ काल से एक विचारधारा आधारित पार्टी होने के नाते, उन विचारों को लगातार आगे बढ़ाते हुए वैचारिक अधिष्ठान की यात्रा में हम सब लोग सम्मिलित हैं. हर बार जब चुनाव आता है, तो उसी वैचारिक यात्रा को आगे बढ़ाने का काम हम सब लोगों ने किया है.' बता दें कि, भाजपा ने अपना 'संकल्प पत्र' 'गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी' पर लक्षित अपनी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ शेयर करते हुए जारी किया.इस संकल्प पत्र की प्रमुख बातें इस प्रकार हैं..
* 3 करोड़ और नए घर बनाएंगे
* सभी घरों के लिए सस्ती पाइपलाइन गैस उपलब्धता की दिशा में काम होगा
* बिजली बिल जीरो करने की दिशा में काम, पीएम सूर्यघर बिजली योजना लॉन्च होगी
* घर में बिजली मुफ्त, एक्स्ट्रा बिजली से पैसे भी मिलेंगे
* मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई
* दिव्यांग साथियों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी
* ट्रांसजेंडर्स को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा
* गरीबों के लिए 3 करोड़ और घर, गैस पाइप लाइन से सस्ती रसोई गैस देंगे
* आने वाले 5 वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे
* भाजपा राष्ट्रीय सहकारिता नीति लेकर आएगी, भारत को ग्लोबल न्यूट्रिशन हब बनायेगी
* आईटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रिटेल और पर्यटन के क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों को ट्रेनिंग
* तिरुवल्लुवर कल्चरल केंद्रों का निर्माण होगा
* सोशल, डिजिटल, फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत करेंगे 21वीं सदी के भारत की बुनियाद
* उत्तर, दक्षिण और पूर्वी भारत में भी एक-एक बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनेगा