Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ELECTION POLITICS:लालू-तेजस्वी की RJD से विकेट गिरने का सिलसिला जारी,जानें अब किसने दिया झटका..

ELECTION POLITICS: The series of wickets falling from Lalu-T

patna:लोकसभा चुनाव के बीच लालू-तेजस्वी की आरजेडी से विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी है.पूर्व सांसद अशफाक करीम के बाद पूर्व मंत्री सह पार्टी के उपाध्यक्ष वृषिण पटेल ने भी इस्तीफा दे दिया है.वृषिण पटेल ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को इस्तीफा भेजा है.इसमें उन्होने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.वृषिण पटेल ने अपने पत्र में लिखा कि  'राष्ट्रीय जनता दल का समर्पित कार्यकर्ताओं की कोई आवश्यकता नहीं है और न ही इस दल को समाजिक न्याय और साम्प्रायिक सद्भाव में आस्था है.'

बताते चलें कि इसस पहले पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अहमद अशफाक करीम ने भी आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था.उन्होने भी आरजेडी पर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.उन्होंने आरजे़डी पर मुसलमानों के साथ ठगी का आरोप लगाया है.वृषिण और अशफाक से पहले नवादा के राजवल्लभ यादव के भाई विनोद यादव भी आरजेडी से नाराज होकर निर्दलीय मौदान में उतर गए हैं वहीं पार्टी के सीनियर नेता देवेन्द्र यादव भी पार्टी से नाराज होकर पप्पू यादव को खुलेआम समर्थन कर रहे हैं.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp