CHAPRA- सारण में हुई चुनावी हिंसा को लेकर जिले के एसपी गौरव मंगला ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में लापरवाही को देखते हुए नगर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.
इसके साथ ही पुलिस ने अभी तक भाजपा नेता रमाकांत सोलंकी और रविकांत सिंह उर्फ़ राम प्रसाद को गिरफ्तार किया है. एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है.
बताते चलें कि नगर थाना के भिखारी ठाकुर चौक के पास आज सुबह राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और फायरिंग हुई. इसमें राजद के तीन कार्यकर्ताओं को गोली लगी और मौके पर ही एक की मौत हो गई जबकि दो का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस अभी भी मौके पर कैंप कर रही है.
वही चुनावी हिंसा को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी चल रही है. राजद ने सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
प्रभास रंजन,छपरा