Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जब पूर्णिया -हटिया कोसी एक्सप्रेस में तेज आवाज के साथ लग गई इमरजेंसी ब्रेक..

Emergency brake applied in Purnea Hatia Kosi Express, passen

Breaking- बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पूर्णिया हटिया कोसी एक्सप्रेस में एकाएक इमरजेंसी ब्रेक लग गई जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्री डर गए और ट्रेन रुकते ही उतरकर भागने लगे, लेकिन संतोष की बात है कि किसी तरह की  दुर्घटना नहीं हो पाई. सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन की. कपलिंग टूटने की वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगने की बात सामने आ रही है.

 मिली जानकारी के अनुसार पटना जंक्शन पर आने से पहले आउटर पर  पूर्णिया हटिया एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल बाल बची है। गाड़ी तेज आवाज करते हुए झटका दी और फिर अचानक रुक गई। जिसके बाद यात्री डर गए और आनन फानन में ट्रेन से उतरकर ट्रैक पर आ गए। टेक्निकल टीम और अधिकारी कपलिंग और तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने में लगे हैं।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp