Join Us On WhatsApp
BISTRO57

‘इमरजेंसी’ को मिला UA सर्टिफिकेट,लेकिन होंगे 3 कट और 10 बदलाव...

'Emergency' gets UA certificate, but there will be 3 cuts an

फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिल गई है. बोर्ड ने फिल्म को UA सर्टिफिकेट दे दिया है.वही इस फिल्म के  3 सीन पर कैंची चलाई गई है.फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है.हालांकि तीन कट के बाद फिल्म की रिलीज को हरी झंडी मिल गई है. CBFC ने फिल्म को ‘UA’ सर्टिफिकेट दिया है. 3 कट के साथ इसमें कुल 10 बदलाव किए गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार जिन 3 सीन्स पर बोर्ड ने आपत्ति जताई है उनमें एक राष्ट्रपति निक्सन का है.वही दूसरी तरफ कुछ सीन पर फिल्म निर्माताओं से फैक्स्ट और सॉर्स की मांग भी की गई है.

बताते चले की 'UA' सर्टिफिकेट मिलने का मतलब अब अह है की इस फिल्म को माता-पिता के मार्गदर्शन में बच्चों को भी दिखाया जा सकता है.मालूम हो की  फिल्म निर्माताओं ने 8 जुलाई को सर्टिफिकेट के लिए सेंसर बोर्ड के पास भेजा था.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp