Desk -जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। अंतिम चरण में कुल 40 विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान हो रहे हैं. आज 39.18 लाख से अधिक मतदाता 415 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे है.
पहले दो चरण की तरह ही तीसरे और अंतिम चरण में भी मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है वोटिंग शुरू होने से पहले ही कई बूथ पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारे लग गई थी. अधिकांश वोटर जम्मू कश्मीर के विकास, शांति, जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा एवं धारा 370 जैसे के मुद्दे पर वोटिंग कर रहे हैं. इन चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता अंजाम किए गए हैं हर एक बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है वहीं अन्य सुरक्षाकर्मी गस्ती भी कर रहे हैं. प्रशासन और सरकार को पिछले दो चावन की तरह ही तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव शांतिपूर्ण होने की उम्मीद है.