Daesh NewsDarshAd

NEET पेपर लीक मामले में EOU की जांच तेज, सिंटू गिरफ्तार, तेजस्वी के PA को समन

News Image

PATNA- नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में देशभर की नजर बिहार की आर्थिक अपराध इकाई(EOU )की जांच पर टिकी हुई है. इस बीच ईओयू  ने अपनी जांच को और तेज कर दी है. इसने झारखंड के देवघर से सिंटू नामक आरोपी  को गिरफ्तार किया है, जबकि चिंटू और संजीव मुखिया की खोज में लगी हुई है.

 

बिहार के नालंदा जिले के नगरनौसा के  रहने वाले संजीव मुखिया उर्फ लूटन और उसके बेटे शिव कुमार पर NEET परीक्षा का पेपर लीक कराने का आरोप है। शिव कुमार पहले से ही BPSC पेपर लीक मामले में जेल में बंद है।EOU की टीम संजीव मुखिया की तलाश कर रही है, लेकिन वह अभी फरार है। संजीव मुखिया उर्फ लूटन का नाम 2016 में सिपाही भर्ती परीक्षा से लेकर BPSC समेत कई परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में सामने आ चुका है। वह जेल भी जा चुका है।

 वहीं दूसरी और ईओयू  की टीम ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के PA प्रीतम कुमार को समन जारी किया है. नीट पेपर लीक के आरोपी सिकंदर को पत्र निर्माण विभाग में गेस्ट हाउस बुक करने को लेकर प्रीतम से पूछताछ की जाएगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image