Join Us On WhatsApp

वैशाली से भागा, पटना में शुरू किया, पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए...

वैशाली से भागा, पटना में शुरू किया, पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए...

Escaped from Vaishali, started in Patna
वैशाली से भागा, पटना में शुरू किया, पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए...- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और इसी कड़ी में पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन के साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जो हथियार निर्माण से उपयोग तक में शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से 6 देशी कट्टा और 9 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि पुलिस को किसी घटना की सूचना मिली थी जिसके बाद फतुहा थाना क्षेत्र में एनएच पर वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगे जिसे पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पुलिस जांच में उसके पास से एक देशी कट्टा और तीन हजार रूपये बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि उनलोगों ने लोग खुशरूपुर इलाके से हथियार खरीदी है। इसके साथ ही गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने एक के घर से एक देशी कट्टा और 8 जिंदा कारतूस बरामद किया।

गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने खुसरुपुर के बैकटपुर गाँव में छापेमारी कर दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया और उनसे जब पूछताछ की तो उन्होंने मिनी गन फैक्ट्री की बात कही। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बैकटपुर गाँव में संजय शर्मा नामक व्यक्ति के घर में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। पुलिस ने वहां से चार देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और हथियार बनाने के ढेर सारे उपकरण बरामद किया है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ में पता चला है कि यह मिनी गन फैक्ट्री इस जगह पर करीब 6 महीने से चल रहा था और इन लोगों ने अब तक पटना के बाढ़, बख्तियारपुर समेत नालंदा के कुछ इलाकों में अपराधियों को हथियार बेचा है। 

यह भी पढ़ें   -   सहायक निर्वाची पदाधिकारियों का राज्य स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि संजय शर्मा पहले वैशाली जिले के बिदुपुर इलाके में मिनी गन फैक्ट्री चलाता था जहां पुलिस की कार्रवाई के बाद भाग कर खुशरूपुर इलाके में चलाने लगा। इन लोगों का एक नेटवर्क था जिसमें हथियार बनाने से लेकर बेचने तक के लिए अलग अलग व्यक्ति शामिल थे। वहीं बाइक के साथ गिरफ्तार तीनो बदमाशों ने बताया कि वे लोग एनएच पर लोगों को हथियार दिखा कर लूटपाट करते थे। फ़िलहाल पुलिस ने गिरफ्तार सभी 6 लोगों को जेल भेज दिया है साथ ही पूछताछ के आधार पर आगे कार्रवाई करते हुए अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें   -   CM ने भागलपुर को दी 300 करोड़ रूपये की सौगात, जीविका दीदियों और पेंशनधारियों से भी किया संवाद


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp