Join Us On WhatsApp

2 महीने बाद भी कायम हैं विजय सेतुपति की फिल्म "Maharaja" का क्रेज...

Even after 2 months, the craze of Vijay Sethupathi's film "M

विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ अभी भी दर्शकों के बीच काफी पसंद की जा रही है. इस फिल्म ने कितने मूवीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ने अभी तक ‘क्रू’ और ‘लापता लेडीज’ ने ‘क्रू’ और ‘लापता लेडीज’ को काफी पीछे छोड़ दिया है . वही  यह फिल्म साल 2024 की नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है.

‘महाराजा’,फिल्म को निथिलन स्वामीनाथन ने डायरेक्ट किया है.यह फिल्म एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है.इस मूवी में विजय सेतुपति ने एक बार्बरशॉप मालिक का किरदार निभाया था. फिल्म की कहानी में आपको विजय सेतुपति एक सिंगल फादर का किरदार में नजर आएंगे . इस फिल्म की कहानी में आपको एक पिता-बेटी की जोड़ी पर आधारित कई सीन्स देखने को मिलेंगे .

दोनों के जीवन में एक स्टील की बनी कचरे की डिब्बी होती है जिसको ‘लक्ष्मी’बोलते हैं उसका एक खास महत्व होता है.फिल्म की कहानी में आगे एक दिन जब यह डिब्बी चोरी हो जाती है, तो पिता अपनी बेटी के घर लौटने से पहले उसे ढूंढने की कोशिश करने लगता है.बताते चले की फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब यह पता चलता है कि पिता की असली मंशा कुछ और था, जो काफी सीरियस और डरावनी होती है. 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp