Join Us On WhatsApp

20 साल के बाद भी "वीर जारा" फिल्म की धूम है जारी

Even after 20 years, the popularity of the film "Veer Zaara"

वीर जारा फिल्म आज से करीब 20 साल पहले रिलीज़ हुई थी. जिसके बाद इस फिल्म को एक बार फिर से री-रिलीज़ किया गया है.शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की सुपरहिट फिल्म, 20 साल बाद भी सिनेमाघरों में अपनी चमक बिखेर रही है. इस फिल्म का क्रेज इतना है की दर्शक इसे बड़े पर्दे पर देखकर बेहद खुश हैं.इस फिल्म ने बीते 8 दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है और इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कारी तेजी आई है.

मालूम हो की  13 सितंबर को फिर से इस फिल्म को रिलीज किया गया था. शुरूआती दिन में फिल्म ने 20 लाख की कमाई की. इसके बाद भी फिल्म ने लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है.नेशनल सिनेमा डे के मौके पर टिकट की कीमतें केवल ₹99 होने की वजह से दर्शकों की भीड़ उमड़ी और इस दिन फिल्म ने 22 लाख का कलेक्शन किया, जो पिछले गुरुवार के 14 लाख से 57.14% अधिक था.

बताते चले की इस फिल्म की कहानी ऐसी है की आज भी दर्शकों को यह फिल्म अपनी तरफ खींच रही है.इस फिल्म में प्यार, कुर्बानी, और देशप्रेम को काफी अलग अंदाज में दिखाया गया है. यही वजह है कि फिल्म अपने री-रन में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp