DESK:- पांच चरण के मतदान खत्म होने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान दिया है.जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से जुड़े गया जिला के अतरी विधानसभा के टेंउसा बाजार में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान बदलने के लिए नहीं बल्कि पीओके को पाकिस्तान से छीन कर लाने लिए 400 पार मांग रहे हैं. जिसे हम समस्त भारतवासियों को पूरा करना है.
महागठबंधन के नेता पर कटाक्ष करते हुए मांझी ने कहा कि महागठबंधन के नेता दिन में सपने सपने देख रहे हैं, बिहार के सभी सीटों पर इस एनडीए की जीत होगी. उन्होंने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 300 क्या? 30 सीटों पर भी देश में सफलता नहीं मिलेगी.इनके पास तो पीएम पद के लिए प्रत्याशी भी नहीं है.