DESK- खबर बिहार के मुंगेर से है जहां शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले की वजह से उत्पाद विभाग में कार्यरत ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक ड्राइवर डेढ़ साल पहले ही उत्पाद विभाग की गाड़ी चलाना शुरु किया था, और महज 1 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. मौत की सूचना के बाद पूरे परिवार में हड़कंप मचा हुआ है.
यह घटना मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथी गांव की है.यहां उत्पाद विभाग के द्वारा शराब निर्माताओं और शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. जब उत्पाद विभाग के द्वारा एक शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया गया तो उसे छुड़ाने के लिए उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जवानों के साथ हाथापाई करने लगे. इसी धक्का-मुक्की में उत्पाद विभाग का प्राइवेट ड्राइवर राकेश चौधरी कुआं में गिर गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई
.
वही ड्राइवर राकेश की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने काफी हंगामा किया और पुलिस की गाड़ी किसी से तोड़ दिया. इन लोगों ने सब को सड़क पर रखकर काफी देर तक प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की.