Join Us On WhatsApp
BISTRO57

AURANGABAD में मतदान को लेकर उत्साह,वोटरों की लंबी कतारे..

Excitement about voting in AURANGABAD, long queues of voters

LOKSABHA ELECTION:-पहले चरण में बिहार के चार लोकसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है.इसमें गया,नवादा और जमुई के साथ ही औरंगाबाद में भी मतदान चल रहा है.यहां विभिन्न बूथों पर वोटरों की लंबी कतारे लगी है.

बताते चलें कि औरंगाबाद लोकसभा के 2040 बूथों पर मतदान चल रहा है.औरंगाबाद की लोकसभा सीट पर मतदाता यहां के चुनाव मैदान में उतरे 9 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करने जुट गए हैं। इस सीट पर छः विधानसभा क्षेत्रों औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा, औरंगाबाद, रफीगंज और गया जिले के इमामगंज, गुरुआ एवं टिकारी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2040 बूथों पर मतदाता मतदान कर रहे है। इनमें 639 नक्सल प्रभावित बूथ भी शामिल है.लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है।

बताते चलें कि औरंगाबाद में यूं तो 9 प्रत्याशी हैं,पर मुख्य मुकाबला मौजूदा सांसद सह बीजेपी प्रत्याशी सुशली कुमार और पूर्व विधायक रह आरजेडी प्रत्याशी अभय कुशवाहा के बीच में है.

औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp