DESK:- लोकसभा चुनाव के सभी सातों चरण का मतदान खत्म हो गया है और विभिन्न एजेंसियों का एग्जिट पोल आ रहा है. इस एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा नेतृत्व वाली गठबंधन आसानी से बहुमत पार करते हुए दिख रही है.
विभिन्न एजेंसियों के अनुसार भाजपा गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें दिखाई जा रही है. बीजेपी को उत्तर भारत के कई राज्यों में नुकसान होता हुआ दिख रहा है तो उसकी भरपाई दक्षिण के राज्यों में होती हुई दिख रही है. बिहार में जदयू कमजोर कड़ी साबित हो रही है. वहीं राजद का भी इस बार खाता खुलने का अनुमान लगाया जा रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में राजद एक भी सीट नहीं जीत पाई थी वही 40 में से एकमात्र सीट कांग्रेस को मिली थी और 39 सीटें एनडीए गठबंधन को मिली थी. वहीं झारखंड में भी एनडीए गठबंधन की सीट घटना का अनुमान है और. झामुमो कांग्रेस की सीटें बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. दिल्ली राजस्थान मैं भी बीजेपी की सीट घटने का अनुमान लगाया गया है.