Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जमुई डीएम के नाम से व्हाट्सएप के जरिए हो रही है वसूली, जांच में जुटी जिला पुलिस..

Extortion is being done through WhatsApp in the name of Jamu

Jamui - पूरे बिहार में साईबर ठगों का जाल बढ़ता जा रहा है. आम आदमी तो छोड़िये, अब बड़े-बड़े अधिकारियों के नाम पर ठगी की जा रही है. ताजा मामला जमुई जिले से आया है जहां साइबर ठगों ने जमुई डीएम अभिलाषा शर्मा के नाम से एक फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर 50 हज़ार तक की मांग कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही पूरे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया, इसकी सूचना एसपी को दी गई है और जांच शुरू की गई है.
डीपीआरओ ऑफिस से पमिली जानकारी के मुताबिक  सौरभ नामक व्यक्ति द्वारा मोबाइल संख्या +998972395458 से जिलाधिकारी जमुई के नाम एवं प्रोफाइल फोटो लगाकर व्हाट्सएप बनाकर चलाया जा रहा है, जो की फेक आईडी है। इस व्हाट्सएप नंबर से बैंक आफ इंडिया के खाता संख्या 60 6018 21 0007440 में रुपए भेजने की मांग की जा रही है। डीएम अभिलाषा शर्मा ने आम नागरिकों से इस व्हाट्सएप नंबर से भेजे जा रहे मैसेज को नजरअंदाज करने की अपील की है. शिकायत के बाद इस मामले की छानबीन जिले की पुलिस द्वारा की जा रही है. 

जमुई से धनंजय की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp