Daesh NewsDarshAd

भीषण गर्मी और लू का कहर, सिर्फ औरंगाबाद में ही 12 की मौत..

News Image

DESK-बिहार में भीषण गर्मी और लू का कहर दिख रहा है. राज्य में सबसे ज्यादा तापमान मगध क्षेत्र के औरंगाबाद में दिख रही है और वहां लू लगने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से ज्यादा लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. हालांकि जिला प्रशासन ने अभी तक 12 लोगों के मौत की पुष्टि की है.

मृतकों में कामत सिंह (85) हारी बारी, मुफस्सिल, औरंगाबाद, जांगू यादव (60) रजवाड़ी, मुफस्सिल, औरंगाबाद, मो कल्लू (55) रफीगंज जो ब्लॉक ऑफिस रफीगंज में चपरासी का काम करता है.कर्मा रोड निवासी शिव साव (50), गया जिले के अहियापुर बांकेबाजर निवासी शमशाद आलम (55), कुलेश्वर मेहता (85) मुफस्सिल, औरंगाबाद. रमेश यादव (50) औरंगाबाद, जनार्दन पासवान (65), आमस, जिला गया, रावलमश्वरूप सिंह(60) औरंगाबाद, नगीना देवी (80), दुखी बिगहा, सिमरा, औरंगाबाद, कामता सिंह (85) हरिबारी, औरंगाबाद, महावीर मिस्त्री, सिमरी धमनी(45), औरंगाबाद, कमलेश सिंह (55), ग्राम- धुरिया, थाना- बारुण, औरंगाबाद.

 इसके साथ ही लू की चपेट में आने से सासाराम, आरा, बक्सर, समेत अन्य जिलों में भी कई लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें कई मतदान कर्मी और सुरक्षा कर्मी भी हैं.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image